
एसआई राजेश्वरी के मुताबिक कोहेफिजा क्षेत्र में रहने वाली 31 वर्षीय युवती एक निजी कंपनी में काम करती है। अप्रैल 2016 में एक मेट्रिमोनियल साइट के जरिए मुंबई के मोहम्मद हुसैन खान ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा था। खुद को उसने मुंबई का एक बड़ा बिजनेसमैन बताया। भरोसे में आई युवती ने उससे अपना मोबाइल नंबर शेयर कर लिया। दोनों में बातचीत होने लगी। जून महीने में युवक की मां-बहन भोपाल आए और सगाई रस्म पूरी कर ली।
कुछ दिन बाद युवक भी भोपाल आया और युवती के घर पर ही रुका। इस दौरान उसने युवती से फिजीकल रिलेशन भी बनाए। घुमाने के बहाने उसे हुसैन टेकरी ले गया। यहां भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इस बीच कभी कार खरीदने तो कभी टिकट लेने के बहाने आरोपी उससे रकम ऐंठता रहा। धीरे-धीरे उसने युवती से करीब साढ़े नौ लाख रुपए ऐंठ लिए।
शादी से मुकरा, दबाव बनाने पर लौटाए साढ़े चार लाख
एसआई ने बताया कि रकम ऐंठने के बाद आरोपी दूरी बनाने लगा, फिर उसने फोन करने भी कम कर दिए। युवती को इसका अहसास हुआ तो उसने युवक से बात की। पता चला कि आरोपी शादी नहीं करेगा। इसके बाद युवती ने उससे अपनी रकम वापस मांगी। काफी दबाव बनाने पर आरोपी ने साढ़े चार लाख रुपए लौटा दिए, लेकिन पांच लाख अब भी बाकी हैं। परेशान हो चुकी युवती ने मंगलवार को कोहेफिजा थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।