भोपाल। प्रदेश के पांच नए मेडिकल कॉलेज 2018-19 के शैक्षणिक सत्र से शुरू हो जाएंगे। इसके लिए चिकित्सा शिक्षा संचालनालय ने अगले साल (2017) नवंबर में एमसीआई को आवेदन करने की तैयारी की है। इन कॉलेजों के शुरू होने से एमबीबीएस की 700 सीटें बढ़ जाएंगी। इसके अगले साल दो अन्य कॉलेज छिंदवाड़ा और शिवपुरी के लिए एमसीआई को आवेदन किया जाएगा।
चिकित्सा शिक्षा संचालनालय के अधिकारियों ने बताया कि शहडोल, विदिशा, रतलाम, खंडवा और दतिया में मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग बनाने का काम तेजी से चल रहा है। अगले साल तक बिल्डिंग पूरी तरह से तैयार हो जाएगी। इसके लिए स्टाफ की भर्ती की प्रक्रिया भी चल रही है। ऐसे में 2018-19 के सत्र से मेडिकल कॉलेज शुरू करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी। इन कॉलेजों के लिए डीन की नियुक्ति हो गई है। फैकल्टी की भर्ती प्रक्रिया अगले साल शुरू होगी। बता दें कि शहडोल और विदिशा कॉलेज में एमबीबीएस की 150-150 सीटें और बाकी तीन कॉलेजों में 100-100 सीटें हैं। छिंदवाड़ा और शिवपुरी में कॉलेज निर्माण के लिए भारत सरकार से एमओयू देरी से हुआ, इसलिए ये कॉलेज 2020 के सत्र तक शुरू हो पाएंगे।
2013 में हुआ था भूमिपूजन
शहडोल, विदिशा और रतलाम में मेडिकल कॉलेज शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव के पहले 2013 में भूमिपूजन किया था। दो साल में कॉलेज शुरू करने की तैयारी थी। लेकिन, पहले तो बिल्डिंग निर्माण को लेकर एजेंसी तय करने में एक साल लग गए। यह विवाद सुलझा तो स्टाफ के पदों की स्वीकृति में समय लगा। अब फैकल्टी की भर्ती सरकार के सामने सबसे बड़ी चुनौती है।
-----------
बिल्डिंग बनाने का काम तेज
बिल्डिंग बनाने का काम तेजी से चल रहा है। अगले साल नवंबर में एमसीआई को मान्यता के लिए आवेदन करेंगे, जिससे 2018-19 में मान्यता मिल सके।
डॉ. जीएस पटेल, संचालक चिकित्सा शिक्षा