वर्षफल 2017 कर्क राशि | HOROSCOPE 2017 CRAB IN HINDI

(ही ,हे ,हू ,हो ,डा ,डी ,डू ,डे )
धन ,आय ,पैसा
फरवरी माह से जून तक आर्थिक क्षेत्र मे आपको अच्छी उन्नति मिलेगी ।जून से अक्टूबर तक सामान्य संकटों का योग ।इसके बाद आपकी आर्थिक स्थिति उतरोत्तर सुधरती जायगी ।अच्छे परिणामों के लिये शनि ग्रह की शांति करायेंगे तथा गुरुदेव की उपासना करें ।

नौकरी ,रोजगार ,व्यापार 
जनवरी माह थोड़ा कष्टप्रद हो सकता है ।फरवरी माह से जून अंत तक आपको व्यापार मे सफलता मिलेगी । शासकीय नौकरी के उत्तम योग ।जुलाई से अक्टूबर तक कामकाज मे सामान्य दिक्कतों का योग ।नवेंबर ,दिसम्बर व्यापार के दृष्टि से लाभदायक रहेंगे ।

स्वास्थ्य
जनवरी माह मे अग्नि ,बिजली आदि  से खतरा हो सकता है वाहन चालन व यात्रा आदि मे सावधानी बरतें ।मई से अक्टूबर का महीना उदर रोग ,सिर दर्द ,हृदय रोग ,उच रक्तचाप की समस्या हो सकती है ।नवेंबर ,दिसम्बर मे स्वास्थ्य उत्तम रहेगा ।

प्रेम प्रसंग ,विवाह
फरवरी से आपके लिये विवाह के शुभ योग आ रहे है ।प्रेम सम्बन्धों मे भी आपको सफलता मिलेगी ।यदि आप पुखराज धारण करते है तथा गुरु पूजा करते है तो यह वर्ष उत्तम जीवन साथी देने मे सहायक होगा ।

पूजापाठ ,ग्रह शांति ,व्रत
इस वर्ष आपको शनि शांति अवश्य करवाना चाहिये ।गुरु व हनुमान जी की सेवा आपको अच्छे परिणाम देगी ।आप यदि मंगलवार का व्रत रखें तो उत्तम परिणाम प्राप्त होंगे ।

जनवरी
यह माह आपके लिये कष्टकारी है ।स्वास्थय का ध्यान रखें ।वाहन सॆ सावधानी रखना ज़रूरी है ।अग्नि ,विधुत सॆ दूर रहें ।अति आवश्कता हो तो ही यात्रा करें ।

फरवरी 
पहले सप्ताह मे स्वास्थ्य के प्रति ध्यान रखें ।दूसरे सप्ताह सॆ बेहतरीन परिणाम मिलेंगे ।स्वास्थय सुधरेगा ।शिक्षा ,नौकरी मे अच्छॆ परिणाम मिलेंगे ।

मार्च 
भाग्य बलवान ,नौकरी मे लाभ का योग ।शासकीय पक्ष सॆ उत्तम लाभ मिलेगा ।चयन परीक्षार्थियों के लिये श्रेष्ठ समय ।

अप्रेल 
राज्य मे मान सम्मान की वृध्दि का योग ।पद उन्नति के योग ।आय के साधन अच्छा लाभ देंगे ।शत्रु परास्त होंगे ।विधार्थियों के लिये श्रेष्ठ समय ।

मई 
संचित धन वृध्दि का योग ।आय के साधन अच्छा लाभ देंगे ।शासकीय कार्यों मे सफलता का योग ।सेना ,पुलिस ,विधुत मंडल मे कार्यरत लोगों के लिये शुभ समय ।

जून 
यह माह आपके लिये थोड़ा कष्टपूर्ण है ।शासकीय विवादों सॆ बचें ।आर्थिक लेन देन मे संयम बरतें ।वाहन चालन मे सावधानी बरतें ।

जुलाई 
मान सम्मान वृध्दि का योग ।सामाजिक क्षेत्र मे सफलता मिलेगी ।प्रतिष्ठा बढ़ने के योग ।शिक्षा के क्षेत्र मे सफलता के योग ।

अगस्त 
नेत्रों तथा हृदय विकार सम्बन्धी रोगों पर सावधानी बरतें ।आर्थिक धोखे सॆ बँचे ।चयन परीक्षाओँ मे सामान्य रुकावटों के योग ।रुका हुआ धन प्राप्त होगा ।

सितम्बर 
आर्थिक कार्यों मे सफलता का योग ।व्यापार ,नौकरी मे शुभ समय ।सामाजिक क्षेत्रों मे मान सम्मान की वृध्दि होगी ।मांगलिक कार्यों के योग प्रबल ।

अक्तूबर 
व्यापार मे वृध्दि का योग ।आर्थिक क्षेत्रों मे अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे ।
व्यावसायिक यात्रायें होंगी ।शत्रु परास्त होंगे ।

नवेंबर 
राज्य सॆ मदद का योग ।भागदौड़ ,यात्रा सॆ लाभ ।मकान वाहन ,सामाजिक कार्यों मे अड़चन का योग ।खिलाड़ियों के लिये उत्तम समय ।

दिसम्बर 
अचानक धन प्राप्ति का योग ।किसी शासकीय प्रकरण मे निर्णय आपके पक्ष मे जायेगा ।व्यापार मे अच्छी सफलता मिलेगी ।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!