बठिंडा। बादलराेड पर स्थित गांव जय सिंह वाला में बेरोजगार टीईटी टेट पास अध्यापक यूनियन द्वारा शुरू किया गया धरना आज 200वें दिन में पहुंच गया। यूनियन के नेता प्रधान अमरजीत सिंह कंबोज ने बताया कि उनके चंडीगढ़ में स्थित टावर पर चढ़े साथियों की हालत अति नाजुक हो गई है पर फिर भी पंजाब सरकार द्वारा यूनियन की मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।
इसके साथ ही उनके दो साथी मोगा में किली चाहल में अकाली दल की हो रही राज्य स्तरीय रैली की स्टेज के साथ लगती वाटर वर्कर्स की टंकी पर डटे हुए हैं पर प्रशासन द्वारा मुख्यमंत्री के साथ मीटिंग करवाने के लारों के सिवाए और कुछ नहीं दिया जा रहा।
जिस कारण यूनियन द्वारा फैसला किया गया है कि अकाली दल की होने वाली 8 दिसंबर की रैली में बेरोजगार अध्यापकों द्वारा मुख्यमंत्री पंजाब को किसी भी स्टेज पर बोलने नहीं दिया जाएगा विभिन्न ग्रुपों के रूप में उन के साथी रैली में पहुंचकर जोरदार नारेबाजी करेंगे वहीं परिवारों समेत जलालाबाद शहर में रोष मार्च किया जाएगा। इस मौके जश्नप्रीत, अमनदीप कुमार, मनप्रीत, अमृत, शबनम आदि मौजूद थे।