भोपाल। भाजपा के आदरणीस मीसाबंदी नेता सुशील वासवानी के यहां आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई पूरी हो गई है। सूत्र दावा कर रहे हैं कि आयकर विभाग को 100 से ज्यादा काले चोरों की कुण्डलियां हाथ लगीं हैं। इनके आधार पर जल्द ही कुछ और भी छापे पड़ सकते हैं। यदि आयकर विभाग की ओर से ईमानदारीपूर्वक कार्रवाई हो गई तो भोपाल शहर का 20 प्रतिशत कारोबार प्रभावित हो सकता है।
आयकर विभाग ने चार भाईयों के परिवार में नियमों से ज्यादा मिला 2.6 किलो सोना और 25.46 लाख रुपए कैश जब्त किया। इसके अलावा विभाग को वासवानी के महानगर नागरिक सहकारी बैंक से बड़े पैमाने पर दस्तावेज मिले हैं। इससे विभाग को अाशंका है कि नोटबंदी के बाद बड़े पैमाने पर कालेधन को सफेद किया गया। इसकी जांच जारी रहेगी।
चर्चा है कि आयकर विभाग को केवल नोटबंदी के बाद हुए करोड़ों के खेल की जानकारी नहीं मिली है बल्कि नोटबंदी से पहले हुए काले कारोबार के सबूत भी हाथ लग गए हैं। बैंक में चल रहे बड़े गोलमाल के काफी सारे दस्तावेज आयकर विभाग के पास पहुंच गए हैं। इनमें भोपाल के कारोबारियों के अलावा कई दिग्गज मंत्री और अफसर भी शामिल हैं। कुछ ऐसे भी हैं जिनकी हजारों करोड़ की ब्लैकमनी बाजार में ब्याज पर चल रही है।