जबलपुर के व्यापारी की हाईप्रोफाइल वाइफ लापता, प्रेम कहानी सुर्खियों में

जबलपुर। माइनिंग कारोबारी की पत्नी दो बच्चों समेत मॉल से रहस्यमय तरीके से गायब हो गई लेकिन इस कपल की स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। दोनों के बीच एक हॉस्पिटल में प्यार हुआ। संगीता अस्पताल में रिसेप्शनिस्ट थी और रंजन वहां अपना इलाज करवाने पहुंचे थे। संगीता मिडिल क्लास फैमिली से है, जबकि रंजन करोड़पति। अब पत्नी ने पति पर रंगीन मिजाज होने समेत कई बार हुए अबॉर्शन के लिए जिम्मेदार ठहराया है। 

गुरुवार दोपहर 2 बजे वह दोनों बच्चों के साथ कार (MP-49-C-4545) से समदड़िया मॉल घूमने आई थी। ड्राइवर सूर्यप्रकाश पांडे को बाहर खड़े कर वह मॉल में चली गई, ड्राइवर रात 10 बजे तक मॉल के बाहर बैठा रहा। उसने जब संगीता को फोन लगाया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। इसके बाद उसने प्रेमनगर में जाकर संगीता की मां सुषमा कोहली को जानकारी दी। उन्होंने ही थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

इस हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर महिला और बच्चों की तलाश शुरू की। पुलिस को जबलपुर एयरपोर्ट के सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि महिला अपने दोस्त और बच्चों के साथ 22 दिसम्बर को दिल्ली रवाना हुई है।

जांच में सामने आया एक नया शख्स
कॉल डिटेल से पुलिस को पता चला कि महिला प्लेन के जरिए अपने दोस्त और बच्चों के साथ दिल्ली पहुंची। इसके बाद से पुलिस को जानकारी नहीं मिली। महिला और उसके दोस्त का माेबाइल लगातार बंद बता रहा है। इसकी वजह से पुलिस को आगे की लोकेशन नहीं मिल पा रही है। इस हाईप्रोफाइल मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

परिवार का करीबी है युवक
संगीता जिस युवक के साथ देखी गई है, उसका नाम आशीष खटवानी बताया जा रहा है। आशीष ग्रोवर परिवार का काफी नजदीकी है। उसका घर पर भी आना-जाना था। पुलिस ने जब महिला के दोस्त की कॉल लोकेशन के आधार पर जांच शुरू की तो पहले कॉल लोकेशन मुंबई में मिली। इसके बाद लोकेशन गुजरात में मिलने लगी। सायबर सेल की मदद से पुलिस महिला और उसके दोस्त की तलाश में जुटी हुई है।

संगीता ने कटनी एसपी के नाम 12 पेज एक सुसाइड नोट भेजा है। सुसाइड नोट ससुर और पति को भी भेजा गया है। जिसमें लिखा है कि आपके जिस बेटे के लिए मैं आई। उसे ही सबकुछ माना। यही मेरी सबसे बड़ी गलती थी। एसपी एमएस सिकरवार के मुताबिक, महिला और उसके बच्चों की तलाश में पुलिस की तीन टीमें अलग-अलग जगह रवाना की गई हैं। जल्द ही महिला और बच्चों को तलाश कर लिया जाएगा।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!