मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक के खिलाफ FIR दर्ज

विवादित मुस्लिम धर्मगुरु जाकिर नाइक पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है. नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने उनके खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने समेत कई मामलों में मुकदमा दर्ज किया है.

एनआईए ने शुक्रवार शाम जाकिर नाइक के खिलाफ धारा 153ए और यूएपीए एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. एफआईआर में कहा गया है कि नाइक मुस्लिम युवाओं को गैरकानूनी और आतंकवादी गतिविधियों के लिए उकसा रहे हैं. एफआईआर दर्ज करने के साथ ही एनआईए ने जाकिर नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फांउडेशन यानी पर छापेमारी भी की.

सूत्रों का कहना है कि एनआईए नाइक को पूछताछ के लिए बुलवा सकती है. नाइक अभी भारत से बाहर हैं. गौरतलब है कि सरकार ने कुछ दिन पहले ही नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन पर पांच साल का बैन लगा दिया था. जाकिर की संस्था पर गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. इसके पहले जाकिर नाइक के एनजीओ पर विदेश से चंदा लेने पर रोक लगाई गई थी.

नाइक की संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन उस वक्त घेरे में आ गई थी, जब बंगलादेश में हुए आतंकी हमले के दौरान आतंकी ने जाकिर नाइक के भाषणों का हवाला दिया था.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !