
भेल नगर प्रशासन द्वारा जंबूरी मैदान की 50 एकड़ भूमि पर 70 करोड़ रुपए की लागत से सोलर प्लांट लगाया जा रहा है। इस प्लांट के चारों तरफ बनने वाली सुरक्षा दीवार के लिए टेंडर जारी हो चुके हैं। इस प्लांट के कारण अवधपुरी की तरफ वाली भूमि पर आयोजन के लिए जगह नहीं रहेगी।
हमसे नहीं मांगी सीएम के कार्यक्रम की अनुमति
भेल अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री के एक कार्यक्रम का आयोजन जंबूरी मैदान पर होने की उन्हें जानकारी मिली है, लेकिन इसकी अनुमति के लिए कलेक्टर का कोई पत्र उन्हें नहीं मिला।
सोलर प्लांट लगने हैं, आयोजन नहीं हो सकेंगे
कलेक्टर को पत्र भेजा गया है कि जंबूरी मैदान पर सोलर प्लांट लगने हैं, अब उसे किराए पर नहीं दिया जाएगा। अब किसी भी आयोजन की अनुमति नही दी जाएगी।
एसबी सिंह, अपर महाप्रबंधक भेल प्रशासन