कांग्रेस ने चवन्नी बंद की थी, बड़े नोट बंद करने की ताकत ही नहीं थी: मोदी

बेलगाम। 500 और 1,000 के नोट बंद करने पर कांग्रेस लगातार विरोध कर रही है। कर्नाटक के बेलगाम में पीएम मोदी कांग्रेस पर जमकर बरसे और कहा है बीमारी 70 साल पुरानी है। पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस नोट बंद पर सवाल कर रही है, जब उन्होंने चवन्नी बंद की थी तो मैंने पूछा था क्या?'

पीएम मोदी ने कहा कि 'बंद करने के लिए तो आप भी सहमत थे लेकिन आपने अपने हिसाब से चवन्नी बंद कर दी थी। आपकी ताकत उतनी थी। आपमें बड़ी नोट बंद करने की ताकत नहीं थी'। पीएम ने कहा कि लोग कहते हैं कि मैंने हजार की नोट का जादू किया, उन्हें मैं बता दूं कि पांच साल पहले मैंने सभा में कहा था कि कांग्रेस में दम नहीं चवन्नी बंद कर रही, मेरा बस चले तो एक हजार के नोट बंद कर दूं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लाख भ्रष्ट लोगों को छोड़कर पूरी आबादी इस कदम को सफल बनाने के के लिए काम कर रही है। आठ नवंबर की रात जब उन्होंने 500, 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले की घोषणा की थी तो करोड़ों लोग शांति से सोये, लेकिन कुछ लाख लोग (भ्रष्ट) नींद की गोली खरीदने वाले हैं क्योंकि उनकी नींद उड़ गयी है।  ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!