मुरैना में बैंक में तोड़फोड़, पुलिस बुलाई, ग्वालियर में एटीएम खाली

ग्वालियर। औचक नोटबंदी ने अफरा तफरी का माहौल बना दिया है। लोगों को दैनिक खर्चों के लिए पैसों की जरूरत है और बैंकों में लंबी कतारें लगीं हैं। इस दौरान कई विवाद भी हो रहे हैं। मुरैना में इन्डियन ओवरसीज बैंक में भीड़ अधिक होने के कारण माहौल नियंत्रण से बाहर हो गया। गुस्साए खाताधारकों ने तोड़फोड़ कर दी। पुलिस को मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू करना पड़ा। 

ग्वालियर शहर के एटीएम पर दोपहर 12 बजे तक लोगों को पैसा नहीं मिल पाया। सुबह 8 बजे से ही शहर के एटीएम पर लोगों की भीड़ लग रही थी, लेकिन सुबह दस बजे तक जब एटीएम में पैसा नहीं आया तो लोगों में खासी नाराजगी देखी गईं। 

शहर के करीब तीन सौ से ज्यादा बैंक एटीएम पर लोग दोपहर 12 बजे तक कैश मिलने का इंतजार करते रहे, लेकिन एटीएम में बैंक प्रबंधन द्वारा नकदी नहीं डाली गई थी, जिसके चलते लोग पैसे के लिए एटीएम पर दर-दर भटकते नजर आए, कई लोग ऐसे थे जिनके पास बिलकुल भी नकद राशि नहीं थी और वो लोग रुपए निकालने के लिए परेशान नजर आए।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !