
ग्वालियर शहर के एटीएम पर दोपहर 12 बजे तक लोगों को पैसा नहीं मिल पाया। सुबह 8 बजे से ही शहर के एटीएम पर लोगों की भीड़ लग रही थी, लेकिन सुबह दस बजे तक जब एटीएम में पैसा नहीं आया तो लोगों में खासी नाराजगी देखी गईं।
शहर के करीब तीन सौ से ज्यादा बैंक एटीएम पर लोग दोपहर 12 बजे तक कैश मिलने का इंतजार करते रहे, लेकिन एटीएम में बैंक प्रबंधन द्वारा नकदी नहीं डाली गई थी, जिसके चलते लोग पैसे के लिए एटीएम पर दर-दर भटकते नजर आए, कई लोग ऐसे थे जिनके पास बिलकुल भी नकद राशि नहीं थी और वो लोग रुपए निकालने के लिए परेशान नजर आए।