नए नोट को फाड़कर देखा चिप है या नहीं है

Bhopal Samachar
नईदिल्ली। छत्तीसगढ़ में एक युवक ने 2000 के नए नोट को फाड़कर देखा कि उसमें चिप है या नहीं है। जब नहीं निकली तो उसने 'भक्तजनों' को खूब गालियां दीं और फटे हुए नोट का फोटो वाट्सएप पर शेयर कर दिया। अब कुछ लोग चाहते हैं कि नोट फाड़ने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए। 

नोटबंदी के बाद 'भक्तजनों' की ओर से सोशल मीडिया पर दावा किया गया था कि 2000 के नोट में चिप भी लगी है। जिसके कारण उसकी लोकेशन ट्रेस हो जाएगी। कोई भी व्यक्ति सीमित संख्या से ज्यादा में नोट संग्रहित नहीं कर पाएगा। 'भक्तजनों' ने बड़े ही टेक्निकल शब्दों का उपयोग करते हुए यह अफवाह उड़ाई थी। हालात यह बने कि सबने इस अफवाह पर भरोसा कर लिया और वित्र मंत्रालय एवं आरबीआई को इस खबर का खंडन करना पड़ा। 

अब इस घटना के बाद 'भक्तजन' चाहते हैं कि फोटो वायरल करने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए। यह भारतीय मुद्रा के अपमान का मामला है। सोशल मीडिया का उपयोग किया गया इसलिए आईटी एक्ट के तहत भी मामला दर्ज होना चाहिए। इसके इतर युवक के समर्थन में भी कुछ लोग आगे आए हैं, उन्होंने कहा कि नोट में चिप की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। यह भारतीय मुद्रा को लेकर भ्रम फैलाने का मामला है। पुलिस ने फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की है।  ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!