महंगा होने वाला है नमक, फैली अफवाह, दौड़े लोग

नई दिल्ली/लखनऊ/ पटना। इन दिनों देश में लोग दौड़ रहे हैं। भीड़ लगा रहे हैं। लाइन में खड़े हैं। नोटबंदी की समस्या से मुक्ति नहीं मिल पाई थी कि एक और अफवाह आ गई। लोगों के होश ही उड़ गए। किराने की दुकानों पर भीड़ लग गई। एक ही दिन में टनों नमक बिक गया। अफवाह यह थी कि जल्द ही नमक महंगा होना वाला है। नमक के दाम 200 से 500 के बीच जाकर रुकेंगे। 

यूपी, बिहार समेत देश के कई हिस्सों में अफवाहों का बाजार गर्म है। यूपी के कई शहरों में लोगों ने दुकानों पर जाकर कई पैकेट नमक खरीद लिया। दुकानदारों ने भी मौके का फायदा उठाते हुए महंगा नमक बेचना शुरू कर दिया। 

शाहजहांपुर में 500 रुपए किलो नमक बिकने की अफवाह फैली है, वहीं मुरादाबाद में 50 से 200 रुपए किलो नमक बेचे जाने की खबर आ रही है। दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी है। कई जगह से हंगामे की भी खबर आ रही है। वहीं प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि अफवाहों पर गौर नहीं करे। इसके साथ ही कहा गया है कि अफवाह फैलाने वालों पर कार्रवाई की जायेगी।  ( पढ़ते रहिए bhopal samachar हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।)
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !