भोपाल में 'व्यंग्य' के दिग्गजों का जमावड़ा

भोपाल। प्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य पत्रिका अट्टहास, माध्यम साहित्यिक संस्थान की मध्य प्रदेश इकाई व गया प्रसाद खरे स्मृति साहित्य, कला एवं खेल संवर्द्धन मंच के संयुक्त तत्वावधान में भोपाल के स्वराज भवन मे 06/11/2016 को एक दिवसीय व्यंग्य की महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है । इस आयोजन के संयोजक श्री अरुण अर्णव खरे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया है कि भोपाल मे आयोजित होने वाली यह महापंचायत इस वर्ष की तीसरी महापंचायत है। इससे पूर्व लखनऊ और दिल्ली मे महापंचायत का आयोजन किया जा चुका है। 

भोपाल मे आयोजित होने जा रही महापंचायत मे दो सत्र होंगे । पहले सत्र मे "व्यंग्य लेखन में गुणवत्ता के बदलते पैमाने" विषय पर पद्म श्री ज्ञान चतुर्वेदी की अध्यक्षता एवं मशहूर व्यंग्यकार व समीक्षक सुभाष चंद्र की अध्यक्षता में एक विचार संगोष्ठी होगी। 

दूसरे सत्र मे देश के अग्रणी व्यंग्यकारों का रचनापाठ होगा। इस सत्र की अध्यक्षता अट्टहास के संपादक श्री अनूप श्रीवास्तव व अध्यक्षता प्रसिद्ध व्यंग्यकार श्री हरी जोशी करेंगे। इस अवसर पर कहानीकार बलराम, व्यंग्यकार अजातशत्रु, कैलाश मंडलेकर, विजी श्रीवास्तव, अनुज खरे, मलय जैन, साधना बलवटे, घनश्याम मैथिल अमृत, अरुण अर्णव खरे, कांति शुक्ला आदि अनेक साहित्यकार उपस्थित रहेंगे व व्यंग्य-रचना पाठ करेंगे।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!