मप्र: उपचुनाव में फिर भाजपा की विजय, नोटबंदी बेअसर

मध्य प्रदेश के शहडोल लोकसभा सीट पर उपचुनाव में भाजपा के ज्ञानसिंह 58 हजार से ज्यादा वोटों से जीत गए हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस की हिमाद्री सिंह से था। शहडोल लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस को जीत की उम्मीद थी, लेकिन शिवराज कैबिनेट में मंत्री और दो बार सांसद रह चुके ज्ञानसिंह मतदाताओं का दिल जीतने में कामयाब रहें।

ज्ञानसिंह फिलहाल उमरिया जिले की बांधवगढ सीट से भाजपा विधायक है और अब तक कुल छह बार विधायक चुने जा चुके हैं. साथ ही वे 1996 में 11वीं और 1998 में 12वीं लोकसभा के शहडोल संसदीय सीट से भी चुनाव जीत चुके हैं.

वहीं, हिमाद्री सिंह के पिता दलवीर सिंह पूर्व पीएम राजीव गांधी की सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर थे, वहीं मां राजेश नंदनी सिंह भी शहडोल से एमपी रह चुकी हैं, जिस वजह से उन्हें गांधी परिवार के भी नजदीक माना जाता है, लेेकिन उन्हें इसका लोकसभा उपचुनाव में फायदा नहीं मिला.

गौरतलब है कि 1 जून को सांसद दलपत सिंह परस्ते का ब्रेन हेमरेज के कारण निधन हो जाने के बाद से शहडोल सीट खाली हो गई थी, जिसके बाद हुए उपचुनाव के लिए 19 नवंबर को मतदान हुआ था.

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !