
एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को देर शाम करीब 7 बजकर 22 मिनट पर उन्हें एम्स में दाखिल कराया गया। स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की लगातार जांच कर रही है।
डॉक्टरों ने बताया कि वह मधुमेह से पीड़ित हैं और उन्हें तत्काल एंडोक्राइनोलॉजिकल संबंधी जांच की जरूरत है। सुषमा स्वराज डॉक्टर बलराम ऐरन की निगरानी में कार्डियो-न्यूरो केंद्र में भर्ती हैं।यदि जांच रिपोर्ट सकारात्मक आई तो उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। नहीं तो उनका उपचार अस्पताल में ही चलेगा।