नोटबंदी से संबंधित नई घोषणाएं | विथड्रॉल लिमिट 2.5 लाख तक

नई दिल्ली। नोटबंदी को लेकर केंद्र सरकार ने गुरुवार को कुछ नई घोषणाएं की है। इसमें दो बातें सबसे अहम है। अब पुराने नोटों को बदलने की लिमिट 4500 रुपये से घटाकर 2000 रुपये कर दी गई है। कल यानी शुक्रवार से उपभोक्ता बैंक से सिर्फ 2000 रुपए  के पुराने नोट (500 और 1000 के नोट) ही बदलवा पाएंगे।

साथ ही जिस घर में शादी है उसे बड़ी राहत देते हुए सरकार ने उस परिवार के किसी भी सदस्य के खाते से 2.5 लाख रुपए निकालने की छूूट दी है। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने ये घोषणा की। उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिले इसलिए पुराने नोटों को बदलने की लिमिट 4500 से घटाकर 2000 रुपये कर दी गई है।

प्रमुख ऐलान पर एक नजर 
-कल से 4500 की जगह सिर्फ 2000 रुपए के पुराने नोट ही बदले जा सकेंगे।
-शादी के लिए ढाई लाख रुपए निकाल सकते हैं।
-शादी के लिए 2.5 लाख रुपए परिवार के किसी एक सदस्य के खाते से निकाले जा सकेंगे।
-शादी के लिए ढाई लाख रुपया एक ही खाते से मिलेगा ।
-शादी के लिए केवाईसी से जुड़े खाते से ही पैसा निकाल सकते हैं।
-किसान अपने ही खाते से पैसा निकाल सकते है।
-किसान हर हफ्ते 25000 हजार रुपए निकाल सकते हैं।
-रबी के मौसम में बुवाई सुनिश्चित करने के लिए फसल ऋण या किसान क्रेडिट कार्ड के एवज में किसानों को एक हफ्ते में 25,000 रुपये निकासी की अनुमति।
-कृषि मंडी में व्यापारियों को एक हफ्ते में 50,000 रुपये नकदी आहरण की अनुमति ताकि विविध खर्चे और मजदूरी का भुगतान किया जा सके।
-कृषि ऋण बीमा प्रीमियम भुगतान की समयसीमा 15 दिन बढ़ायी गई है
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !