
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे कोयला से भरी मालगाड़ी सिंगरौली से कटनी की ओर जा रही थी. मझौली के पास बने पुल पर से गुजरने के दौरान अचानक ब्रिज टूट गया।
ट्रैक के धंसकते ही मालगाड़ी के बीस डिब्बे नीचे उतर गए, जिससे पूरा कोयला घटनास्थल पर बिखर गया. गनीमत ये रही कि इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ। घटना के बारे में जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे।
वहीं ट्रैक पर आने वाली अन्य यात्री ट्रेनों को रुकवाते हुए उनके रूट बदल दिए गए। बताया जा रहा है कि इस घटना से चोपस और जबलपुर से आने वाली ट्रेनें खासतौर पर प्रभावित हुई हैं।