
ये धमाका इतना जोरदार था कि इसकी चपेट में आ कर एक श्रमिक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं आसपास मौजूद दस मजदूर बुरी तरह घायल हो गए. हादसे की सूचना तुरंत फैक्टी प्रबंधन और पुलिस को दी गई, जिसके बाद घायलों को एंबुलेंस के जरिए जन सेवा अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज अभी भी जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मजदूर के शव को कब्जे में ले लिया है. मृतक की पहचान हरिओम धुर्वे के रूप में हुई है.
बताया जा रहा है कि ये हादसा बैटरी के फटने से हुआ है. हालांकि, पुलिस अभी इस बारे में कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है. उनका कहना है कि जांच के बाद ही हादसे की वजह की पुष्टि की जा सकेगी.