मप्र में Postmen भर्ती घोटाला ?

Bhopal Samachar
भोपाल। क्या मप्र में पोस्टमैन भर्ती घोटाला हो गया है। यह सवाल इसलिए उठा क्योंकि 367 पदों पर कराई गई भर्ती परीक्षा में 162 प्रत्याशी हरियाणा से हैं जो पास हो गए हैं। सवाल इसलिए भी क्योंकि यह परीक्षा एक प्राइवेट रिक्रूटमेंट कंसल्टेंसी से कराई गई थी। चौंकाने वाली बात यह भी है कि 20 डिवीजन में अलग-अलग सेंटरों पर हुई परीक्षा में हर डिवीजन का टॉपर और टॉप 10 परीक्षार्थी हरियाणा से ही हैं। कुछ सेंटरों पर ही टॉप 10 में एक या दो उम्मीदवार दूसरे राज्यों के हैं। यही नहीं 90 फीसदी से ज्यादा अंक पाने वाले चयनित ज्यादातर उम्मीदवार हरियाणा से ही हैं। ताज्जुब की बात यह भी है कि चयनित कई उम्मीदवारों के मैट्रिक के प्रतिशत तो 45 से 50 प्रतिशत के बीच है। मतलब जो अभ्यर्थी मैट्रिक में फर्स्ट डिवीजन भी नहीं ला पाए, वो इस परीक्षा में टॉपर हो गए। वो भी एकाध नहीं बल्कि थोकबंद। 

सिकंदराबाद की एजेंसी
भर्ती के लिए डिपार्टमेंट आॅफ पोस्ट एमपी सर्किल ने परीक्षा का कॉन्ट्रेक्ट एक प्राइवेट रिक्रूटमेंट कंसलटेंसी टीएमआई नेटवर्क को दिया था। चीफ पोस्ट मास्टर एमपी सर्किल एमई हक के अनुसार इसके लिए बाकयदा टेंडर निकाला गया था। पेपर सेट करने से परीक्षा कराने, कॉपियां जांचने और रिजल्ट घोषित करने तक पूरा काम एजेंसी ने किया।

26 जून को आॅफलाइन परीक्षा हुई
चार जिलों के छात्र ज्यादा परीक्षा में विभाग की भूमिका निगरानी की थी। 26 जून को आॅफलाइन परीक्षा हुई। करीब सवा लाख परीक्षार्थी शामिल हुए। रिजल्ट आया तो ज्यादातर टॉपर हरियाणा के हिसार, जींद, हांसी और भिवानी जिलों के निकले।

रिजल्ट ऐसा है कि किसी को भी आशंका हो सकती है
जो परीक्षार्थी चुने गए हैं वो ज्यादा पढ़ने वाले होंगे, लेकिन एक ही राज्य के ज्यादातर उम्मीदवारों का चुना जाना गड़बड़ी की आंशका उत्पन्न करता है। परीक्षा केंद्र पर मुस्तैदी, ओएमआर शीट्स पर आन्सर। ऐसे स्थिति में प्रश्नों के बारे में पता चलने और आसपास के दोस्तों, रिश्तेदारों आदि में बताए जाने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। फुलप्रूफ सिस्टम नहीं होने के कारण इस तरह की गड़बड़ियां हो सकती हैं।
आरके शर्मा, रिटायर्ड डीएसपी, लोकायुक्त

चीफ पोस्ट मास्टर जनरल-एमई हक का कहना है कि जो पढ़ेगा वो ही सिलेक्ट होगा ना। हो सकता है हरियाणा के स्टूडेंट ज्यादा पढ़ने वाले हों। वहां से दिल्ली, कोटा पास हैं। इसलिए अच्छे कोचिंग सेंटर का लाभ उन्हें मिला हो। वहां लोग मेहनती होते हैं। पेपर कंपनी ने सेट किया था लेकिन प्रिंटिंग के दौरान विभाग के ऑब्जर्वर प्रिंटिंग प्रेस में मौजूद थे। वहां पेपर सील हुए। ऐसी कोई आशंका नहीं है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!