
पूर्व कलेक्टर डॉ. सोहल अख्तर का बेटा अल्फेज अख्तर श्योपुर के सेंट पायस स्कूल में पढ़ता है। शुक्रवार की सुबह कोतवाली में अपने बेटे अल्फेज को लेकर पहुंची शबनम खान ने बताया कि सेंट पायस स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षक लविंग सर ने उसके बेटे की रंजिशन पिटाई की है। शबनम ने पिटाई के बाद आई चोटों के वीडियो एवं फोटो भी पुलिस को दिखाएं। बकौल शबनम वह बुधवार को स्कूल के प्रिंसिपल फादर डेनियल से गणित विषय पढ़ाने वाले शिक्षक की शिकायत करके आई थीं। शबनम ने फादर को बताया कि होमवर्क बुक को टीचर ने सिर्फ जुलाई माह में चेक किया है।
जुलाई के बाद से जो होमवर्क दिया गया है वह बच्चे ने ठीक किया है या नहीं इसे चेक तक नहीं किया गया। होमवर्क बुक देखने पर टीचर की गलती साफ नजर आई। फादर ने शिक्षक को मौके पर ही बुलाकर फटकार लगा दी। इससे नाराज शिक्षक ने छात्र अल्फेज की ऐसी पिटाई लगाई कि उसके शरीर के हर हिस्से पर डंडे की चोट के निशान दिखाई दे रहे थे। इसकी दोबारा शिकायत शबनम खान ने फादर से स्कूल पहुंचकर की और संबंधित शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने को कहा। स्कूल प्रबंधन ने शिक्षक को संस्पेड तो कर दिया लेकिन उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराई। दो दिन बाद एफआईआर दर्ज कराने के लिए शबनम कोतवाली पहुंची। एक घंटे तक कोतवाली में बैठाने के बाद पुलिस ने अदमचेक काटकर कर्तव्य की इतिश्री कर ली।