
जानकारी के मुताबिक, भिंड जिले के मालनपुर थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर एमबीएस सेंगर शुक्रवार सुबह शासकीय कार्य से ग्वालियर के लिए रवाना हुए थे। मालनपुर से होते हुए वो ग्वालियर जिले के महाराजपुरा इलाके से गुजर रहे थे, इसी दौरान टोल बैरियर के पास कंटेनर से भरा एक ट्राले ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
ये हादसा इतना भयावह था कि सब इंस्पेक्टर सेंगर की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की खबर लगते ही महाराजपुरा पुलिस और मालनपुर पुलिस की टीमे मौके पर पहुंची। एसआई के शव को जयारोग्य अस्पताल लाया गया। हादसे के लिए जिम्मेदार ड्राइवर घटना के बाद फरार हो गया, जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।