
सिब्बल ने कहा, 'कांग्रेस ने जवानों की राजनीति नहीं की है। पार्टी जवानों की वीरता को सलाम करती है। बीजेपी को शासन का कम अनुभव है और बीजेपी नेताओं को बोलना नहीं आता है। कपिल सिब्बल ने पूछा, 'अब क्या जेल की हवा खाने वाले बताएंगे, किसी के मूल में खोट क्या है? जो तड़ीपार थे, वे हमें भला क्या उपदेश देंगे। वे हमें देशभक्ति का पाठ ना पढ़ाएं।
सिब्बल ने कहा, आपको क्या जरूरत थी पाकिस्तान जाकर बर्थडे मनाने की। आज ये हमले होते ही नहीं अगर जैश-ए-मोहम्मद पैदा नहीं होता और उसे बीजेपी ने पैदा किया है, बीजेपी ने मसूद अजहर को रिहा किया।