
आतंकी संगठनों के बीच डर का माहौल है। सेना के जवान सादी वर्दी में आतंक के इन आकाओं की सुरक्षा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक आतंकी हाफिज सईद, मसूद अजहर और सैयद सलाउद्दीन अब पाकिस्तानी सेना के सुरक्षा घेरे में रहेंगे।
बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन ने कहा कि देश ने अब आतंक के खिलाफ जीरो टॉलरेंस का रवैया अपना लिया है और अब ये आतंकी चूहे की तरह बिल में छिपेंगे। हाल ही में केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि वर्ष 2018 तक भारत पाक सीमा को सील कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि देश पर किसी तरह की आंच नहीं आने दी जाएगी।
गृहमंत्री सिंह ने कहा कि गठित किए जाने वाले बॉर्डर सिक्योरिटी ग्रिड की हर स्तर पर निगरानी होगी और राज्य सरकार को केंद्र सरकार के दिशानिर्देश पर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की सारी जिम्मेदारी केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री किरन रिजिजू को दी गई है।