
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को अपने ट्वीट में कहा है कि नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवादियों पर भारत की सेनाएं गरज बरस रही हैं। देश बदल रहा है पर कांग्रेस क्यों जल रही है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा के ट्वीट की चर्चा चारों तरफ हो रही है। ट्विटर के अलावा फेसबुक और व्हाट्स एप पर उनका कमेंट तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर चल रही सियासत के बीच इन दिनों बीजेपी और कांग्रेस के बीच एक तरह से बयानों के बाण चल रहे हैं। इसी कड़ी में जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा लगातार सोशल साइट्स के जरिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर हमला बोल रहे हैं।