सीएम आॅफिस की लाइट गुल, बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर सस्पेंड

लखनऊ। 601 करोड़ लागत से बने देश के सबसे महंगे सीएम आॅफिस की लाइट गुल हो गई। गुस्साए सीएम अखिलेश यादव ने बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर समेत कई अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। बता दें कि यह देश का सबसे महंगा और हाईटैक आॅफिस है। 

सोमवार को करोड़ों रुपए की लागत से बने सीएम अखिलेश के नए एनेक्सी भवन में पूरी रात अंधेरा छा गया। क्योकि सुबह से इस नए लोकभवन में लाइट नही आ रही थी। जिससे वहां काम करने वाले कर्मचारियों को काफी दिक्‍कत का सामना करना पड़ा।

ये हालात तब थे जब एक घंटे बाद इसी भवन में सीएम अखिलेश के दो बड़े प्रोग्राम लगे थे। वहीं नए एनेक्सी भवन में रविवार शाम से ही लाइट काटी गई थी, जो सोमवार तक बहाल नही हो पाई। बता दें, कि 601 करोड़ की लागत से बनकर तैयार सीएम ऑफिस देश का सबसे हाईटेक सीएम ऑफिस है।

इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय अग्रवाल ने बिजली विभाग के चीफ इंजीनियर आशुतोष कुमार, एसई जीडी द्विवेदी तथा एसडीओ हुसैनगंज शैलेंद्र पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया। वहीं 6 अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई की गयी हैं।

वहीं 7 दिन पहले ही सीएम अखिलेश ने 601 करोड़ से बने हाईटेक सीएम ऑफिस लोकभवन का उद्घाटन किया था। यही नहीं यह अव्यवस्था देख सीएम ने अधिकारीयों को फटकार भी लगाई।
आनन फानन में अधिकारीयों ने फिर लोकभवन में बिजली सप्लाई शुरू की।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!