
रूस ने ऐसा रवैया क्यों अपनाया, इसे लेकर दो बातें कही जा रही हैं। एक तो यह कि रूस को पाकिस्तान में रक्षा-सामग्री का एक खरीदार दिखाई दे रहा है। इसीलिए पिछले दिनों पाकिस्तान और रूस की सेनाओं ने संयुक्त सैनिक अभ्यास भी किया था। हालांकि यह बात भी है कि पाकिस्तान के मुकाबले भारत रूसी रक्षा-सामग्री का ज्यादा बड़ा खरीदार है, लेकिन शायद रूस अपने नए खरीदार को नाराज नहीं करना चाहता। दूसरी, यह भी कहा जा रहा है कि रूस को इस समय चीन की जरूरत है और इसलिए वह किसी अंतरराष्ट्रीय मंच पर रूस के खिलाफ खड़े नहीं दिखना चाहता है। भारत रूस के इस द्वंद्व को शायद समझ भी रहा है, इसीलिए रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा भी था कि एक पुराना दोस्त दो नए दोस्तों से ज्यादा बेहतर होता है।
अमेरिका समेत पश्चिम के लगभग सभी देशों ने पाकिस्तान की निंदा की है। यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र महासभा तक में पाकिस्तान ने जिन बातों को उठाया, उनका भी सभी जगह विरोध हुआ है। लेकिन कूटनीतिक लड़ाई की बहुत-सी सीमाएं होती हैं, अपने हितों के कारण कुछ देश विरोधी के साथ खड़े दिखाई देते हैं। पाकिस्तान को अलग-थलग करने की कोशिशें अगर जारी रहीं, तो वे उसके साथ खड़े होने वाले देशों को भी देर-सवेर सोचने पर मजबूर करेंगी।
श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।
संपर्क 9425022703
rakeshdubeyrsa@gmail.com
पूर्व में प्रकाशित लेख पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए