
पाकिस्तानी सैनिकों ने पिछले 36 घंटों में छठी बार संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए नौशेरा के कलसियां सेक्टर को निशाना बनाया है। मंगलवार दोपहर को ही पल्लानवाला सेक्टर को निशाना बनाया गया था और नियंत्रण रेखा के पास जम्मू और राजौरी जिलों में भारतीय चौकियों और रिहायशी इलाकों पर गोलाबारी की गई।
यही नहीं पाकिस्तानी सैन्य टुकड़ियों ने नौशेरा बेल्ट के झांगर, कलसैन और मकरी सब-सेक्टर को निशाना बनाया। पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार गोले दागे, स्वचालित हथियारों और छोटे हथियारों का प्रयोग किया।