मप्र में जानवरों का डॉक्टर भी करोड़ों का काला कुबेर निकला

इंदौर। पशु चिकित्सा विभाग में पदस्थ अफसर डॉ. शारिक मोहम्मद शेख के यहां लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान इनके यहां से करोड़ों की काली कमाई मिली है। लिस्ट इतनी लंबी है कि पूरी तैयार करने में कुछ दिन और लगेंगे। फिलहाल जो सामने आया है वही चौंकाने वाला है। बता दें कि डॉ. शारिक, जानवरों के आॅपरेशन करने वाले विशेषज्ञ के सहायक चिकित्सक हैं। 

जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह पशु चिकित्सक सहायक शल्यज्ञ डॉ. शेख के एमआईजी लाइन स्थित आलीशान बंगले सहित तीन ठिकानों पर एक साथ छापे की कार्रवाई की गई। इस दौरान लोकायुक्त को करोड़ों की काली कमाई का पता चला है। इसमे आलीशान मकान सहित प्राइम लोकेशन पर प्लॉट और कृषि जमीन के अलावा कई वाहनों का खुलासा हुआ हैं। डॉ. शेख के अलावा उनकी बहन और व्यावसायिक पार्टनर के यहां भी लोकायुक्त पुलिस की टीम जांच के लिए पहुंची है।

यह संपत्ति मिली शुरूआती जांच में
1. स्वयं के नाम क्रिश्चियन एमीनेंट स्कूल के पीछे एमआईजी कॉलोनी इंदौर में स्थित
दो मंजिला मकान
2. स्वयं के नाम क्रिश्चियन एमीनेंट स्कूल के पीछे एमआईजी कॉलोनी इंदौर में स्थित तीन
मंजिला आलीशन मकान
3. श्रीनगर कांकड इंदौर में स्वयं के नाम मकान
4. ग्राम बाईग्राम तहसील महू जिला इंदौर स्थित कृषि भूमि एवं उस पर बकरा-बकरी फॉर्म
5. पत्नी फरहत शेख के नाम ग्राम जोशी गुराडिया इंदौर में जमीन
6. ग्राम बिचौली मर्दाना जिला इंदौर में ब्ल्यू वाटर पार्क रोड पर पार्टनरशिप में कल्पतरू
फार्म हाऊस
7. तीन फोर व्हीलर और एक बुलेट मोटर साइकिल
8. साले असलम खॉन के नाम से पचमढी जिला होशंगाबाद में होटल
9. इसके अलावा अन्य रिश्तेदारों के नाम से अशोका कालोनी माणिकबाग इंदौर छोटा बांगडदा इंदौर पायोनियर इन्क्लेव इंदौर एवं अहमदनगर कॉलोनी खजराना इंदौर में तीन भूखंड.
लोकायुक्त छापे के दौरान जेवरात, नकदी और बैंक खातों का भी खुलासा हुआ है। छापे की कार्रवाई में शामिल अफसर अभी संपत्ति के मुल्यांकन में जुटे है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !