
केजरीवाल ने रविवार को एक ट्वीट शेयर किया। इसमें उन्होंने ‘मोदी भक्तों’ पर चुटकी लेते हुए एक जोक को एंडोर्स किया। चुटकुला कुछ इस तरह था,
”एक गधा मंदिर के पास चबूतर पर बैठा रहता था। मंदिर में लोगों को पूजा करते देख गधा भी भगवान की भक्ति करने लगा।
भगवान गधे की भक्ति से प्रसन्न हुए और बोले- ”मांगो तुम्हें क्या चाहिए।
गधा- प्रभ मुझे अगले जन्म में भी गधा ही बनाना।
भगवान- हम तुम्हें दो बार गधा नहीं बना सकते, कुछ आैर मांगो।
गधा बोला- तो प्रभु अगले जन्म में मोदीभक्त बना देना।
भगवान- ”चालाकी नहीं… कहा ना कि दो बार गधा नहीं बना सकते…।”
इसके बाद जो होना था वही हुआ। कुछ विशेष किस्म के लोग केजरीवाल के पीछे पड़ गए। पानी पीपीकर धुलाई की जा रही है। राजनीति के जानकारों का मानना है कि केजरीवाल, दिग्विजय सिंह की राह पर हैं। पिछले कुछ दिनों से दिग्विजय सिंह भी बेवजह मोदीभक्तों को छेड़ रहे हैं। केजरीवाल ने भी ऐसा ही किया। एक चुटकुला शेयर किया और फिर बैठकर आनंद ले रहे हैं। मोदीभक्तों ने केजरीवाल को गालियां दे देकर पूरा ट्वीटर भर दिया है।