सेम कॉलेज की छत से गिरी छात्रा, संदिग्ध मौत

भोपाल। SAM COLLEGE OF ENGINEERING & TECHNOLOGY, BHOPAL की छत से गिरी एक छात्रा की संदिग्ध मौत हो गई है। यह छात्रा B.COM कम्प्यूटर की पढ़ाई कर रही थी एवं पत्रकारिता भी करती थी। वह छत पर कैसे पहुंची, कैसे नीचे गिरी। यह एक्सीडेंट है, सुसाइड या फिर मर्डर अभी इसका खुलासा नहीं हो सका है। 

छात्रा का नाम किरन कौरव पुत्री डालचंद बताया गया है। बिलखरिया टीआई राजेश सिंह के मुताबिक, प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि लड़की की एक आंख खराब थी। वह सेम कॉलेज में B.COM सेकेंड ईयर की पढ़ाई कर रही थी। पढ़ाई के साथ-साथ वह जर्नलिज्म भी करती थी। छात्रा की स्पॉट पर ही मौत हो गई। 

इस मामले में अभी कई सवाल शेष हैं। कॉलेज प्रबंधन इसे सुसाइड केस बता रहा है परंतु सुसाइड के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। पुलिस का कहना है कि उसकी एक आंख खराब थी, अत: यह एक्सीडेंट भी हो सकता है परंतु सवाल यह है कि वो कॉलेज की छत पर पहुंची कैसे। चूंकि छात्रा, पत्रकार भी थी अत: मामला संवेदनशील हो जाता है। इस मामले में हत्या की संभावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। देखते हैं, पुलिस की जांच किस दिशा में जाती है। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!