चीन का माल बेच रहे व्यापारी के यहां छापा, करोड़ों का माल जब्त

इंदौर। वाणिज्यिक कर विभाग की एंटी इवेजन विंग 'बी' ने शुक्रवार को महारानी रोड स्थित शिवानी इलेक्ट्रिक पर छापा मारा। यहां जांच के दौरान बड़े पैमाने पर चाइना से आयातित लाइट का स्टॉक मिला। व्यापारी बिना रजिस्ट्रेशन के ही कारोबार कर रहा था।

उपायुक्त डॉ. धर्मपाल शर्मा की अगुवाई में हुई कार्रवाई के दौरान पता चला कि व्यापारी शिवानी लाइटिंग के नाम से एक और फर्म चला रहा है। उसके पांच गोडाउन की भी जानकारी मिली। इसके बाद 30 से ज्यादा अफसरों की टीम ने आठ ठिकानों पर जांच शुरू की। स्टॉक की पड़ताल में सामने आया कि बड़े पैमाने पर लाइट्स चीन से आयात की गई हैं। इसका जखीरा भी जब्त किया गया। 

अधिकारी इनके बिलों की जांच कर रहे हैं। पता लगाया जा रहा है कि अब तक कितना माल बेचा जा चुका है। विभाग के अनुसार लाइट और संबंधित सामग्री पर 14 प्रतिशत वैट के साथ दो प्रतिशत एंट्री टैक्स लागू होता है। प्रारंभिक जांच में पता चला बिना टैक्स चुकाए कारोबार किया जा रहा था। कार्रवाई शनिवार को भी जारी रहेगी। इस दौरान बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी सामने आने की आशंका है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !