
जब वह लौटे तो उन्होंने बाथरूम में एक आदमी को छिपे हुए पाया। यह आदमी विंडो की ग्र्रिल काटकर घर में घुसा था। शिवा प्रसाद और उनके पड़ोसियों ने उस आदमी को पकड़कर उससे पूछताछ करनी शुरू की। पकड़े गए आदमी ने खुद को पुलिस का दरोगा बताया और कहा कि ग्रिल कटी देखकर वह चोर की तलाश में घर में घुसा था।
उसके इस जवाब से कोई भी संतुष्ट नहीं हुआ। इसके बाद मीरपेट पुलिस को सूचना देकर बुलाया गया और पकड़े गए आदमी को उनके हवाले किया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि पकड़ा गया आदमी सब इंस्पेक्टर महेंद्र रेड्डी है और वह पुलिस कमिश्नर कार्यालय के अंतर्गत विशेष जांच दल में कार्यरत है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।