
पुलिस के अनुसार, पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के ढिल्लो ग्राम पंचायत के मोजन गांव में घर में घुसकर कुछ लोगों ने राजन बाई यादव (50) पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। महिला के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। महिला की हालत गंभीर है और उसे उपचार के लिए झांसी रेफर किया गया है।
पृथ्वीपुर के एसडीओपी राकेश पेंड्रो ने बताया कि, "पीड़ित महिला के परिजनों ने सरपंच सहित तीन लोगों पर महिला को जलाने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। महिला के परिजनों ने कहा, "उनका गांव के सरपंच से विवाद चल रहा है, उसी के चलते सरपंच ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस कृत्य को अंजाम दिया है।