
चार संकुल के शिक्षकों को थी समस्या :
बताया गया है कि केसली ब्लॉक के चार संकुल के आहरण-वितरण अधिकार कैलाश बडगैंया हैं। तीन संकुल के शिक्षकों को एक दिन पहले ही वेतन मिला है, जबकि कन्या संकुल के अध्यापक संवर्ग के करीब 130 शिक्षकों को अभी भी सितंबर माह का वेतन नहीं मिला है। जबकि संकुल से बिल बनाकर 29 सितंबर को भेज दिया गया था। अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष बलवंत यादव ने बताया कि शासन के निर्देश हैं कि हर हाल में 1 या 2 तारीख तक वेतन मिल जाना चाहिए।
विसंगतियों के कारण अटका वेतन :
आहरण अधिकारी कैलाश बडगैंया का कहना है कि वेतन को लेकर जो बिल बनकर आया, उसमें कुछ विसंगतियां थीं। उनका निराकरण करने के लिए संबंधित संकुल को बोला था, वह हुआ नहीं। इस कारण से वेतन अटक गया है। जल्दी ही वेतन आवंटित किया जाएगा।