
पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने बताया प्रदेश की 23 हजार पंचायत सचिवों की समस्याओं को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल, सहायक सचिव राधेश्याम जुलानिया को 7 सूत्रीय ज्ञापन दिया। काली पट्टी बांधकर जनसुनवाई में दिए ज्ञापन में छठा वेतनमान दिए जाने के साथ वेतन विसंगति दूर करने की मांग की गई।
उन्होंने कहा कि अब संगठन प्रदेश सरकार के रुख को लेकर एक सप्ताह इंतजार करेगा। इसके बाद काले कपड़े पहनकर ड्यूटी करने के साथ अन्य तरीकों से प्रदेश भर में आंदोलन होगा । छठे वेतनमान की मांग को लेकर जिले के अन्य ब्लॉक में भी जनसुनवाई के माध्यम से ज्ञापन दिए। जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा ने बताया ब्लॉक व विकासखंड में एसडीएम स्तर पर ये ज्ञापन दिए।