
उन्होंने कहा कि भाजपा जिलाध्यक्षों को आगामी विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलेगा। अब वे विधायक बनेंगे नहीं अपितु बनाएंगे। यह पार्टी की स्पष्ट गाइड लाइन है। वर्तमान जिलाध्यक्ष उनके जिले की सभी विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को जिताने की जवाबदारी लेंगे। टिकट वितरण में भी वे अहम भूमिका निभाएंगे। खरगोन जिले की छह विधानसभा सीटों में से तीन सीटों पर हार को लेकर स्वीकार किया कि प्लानिंग में कमी रह गई।
चौहान ने कहा कि अन्य दलों में कोई भी नेता ऐसा नहीं जो चवन्नी की हैसियत नरेंद्र मोदी व शिवराज सिंह चौहान के सामने भी रखता हो। चीनी आइटम की बिक्री प्रतिबंध को लेकर उन्होंने कहा कि अधिकृत लोक लगाना संभव नहीं। जनता खुद सामग्री का बहिष्कार करें।