ये है दुनिया की सबसे मोटी महिला, वजन 500 किलो मात्र

मिस्र की एक महिला का वजन 500 किलो बताया जा रहा है और इस महिला को सबसे मोटी महिला माना गया है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, इमान अहम अब्दुलाती (36) ने अलेक्जेंद्रिया में 25 सालों से अपना घर नहीं छोड़ा है। वह अपने बिस्तर से उठने में भी सक्षम नहीं है। यहां तक कि अपने बड़े आकार की वजह से वह सरक भी नहीं पाती।

वह अपनी मां और बहन चायमा अब्दुलाती पर निर्भर है, जो उनकी हर रोज के खाने, कपड़े बदलने और साफ-सफाई का कार्य करती हैं। अल अलबेरिया के अनुसार, जन्म के समय इमान का वजन पांच किलो था, उनमें हाथीपांव की पहचान की गई थी-हाथीपांव एक तरह का परजीवी संक्रमण है जिससे अंगों में सूजन हो जाता है। 

चिकित्सकों ने कहा कि ग्रंथियों के नष्ट होने की वजह से, उनके में शरीर ज्यादा पानी जमा हो जाता है। एक बच्चे के तौर पर इमान ने अपने चारों तरफ की चीजों को पकड़ना सीखा लेकिन 11 साल की उम्र में वह अपने पैरों पर ज्यादा वजन की वजह से खड़ा नहीं हो पाई, इस तरह उन्होंने घर में रेंगना शुरू किया। एक मस्तिष्क पक्षाधात की वजह से उन्होंने अपना प्राइमरी स्कूल छोड़ दिया। इस तरह से तब से इमान अपने कमरे में पूरी तरह से पड़ा रहती है और कोई कार्य करने में असमर्थ हैं। मौत से डरकर, उनके परिवार ने एक ऑनलाइन याचिका मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी से चिकित्सा सहयोग के लिए लगाई है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!