
पिछले एक सप्ताह में जो चार हत्याएं जिले के विभिन्न थाना क्षत्रों में हुई हैं, उनमें 23 सितम्बर की रात कोतवाली थाना इलाके के गणेशपुरा डॉ. कपूर की घर में ही हाथ पांव-बांधकर हत्या कर दी गई। उसके बाद 24 सितंबर को जौरी गांव में अज्ञात बदमाशों ने गला रेतकर महिला की हत्या कर दी।
उसके ठीक तीन दिन बाद 27 सितंबर को हॉस्पिटल में भर्ती डकैती का आरोपी कैदी गदिया गुर्जर हथकड़ी खोलकर फरार हो गया। उसी रात पोरस थाना इलाके के गांधी नगर से अज्ञात लुटेरों ने नर्स के घर 6 माह की बच्ची पर बंदूक लगाकर 22 तोला सोना सहित लगभग 20 लाख रुपए का सामान लूटा था। वहीं अम्बाह थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने मलखान सिंह को गोली मार कर हत्या करने का प्रयास किया।