
इतना ही नहीं राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं। राहुल ने कहा कि जवानों का खून बहा है जिसके पीछे पीएम मोदी छुपे हुए हैं।
राहुल ने कहा कि सेना के जवानों का खून जम्मू-कश्मीर में बहा। जवानों ने पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक की। यह उनका काम है। आप क्यों दलाली कर रहे हो। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिर्फ दो काम कर रहे हैं एक देश को बांटने का और हिंदुस्तानियों को लड़ाने का। राहुल ने ये भी कहा कि मोदी देश के साथ इंसाफ करें।