
मिल रही जानकारी के मुताबिक छात्रा कक्षा 10 में पढ़ती थी और मंगलवार सुबह अपनी साथियों के साथ परीक्षा देने जा रही थी। तभी बाइक पर सवार तीन शख्स आए और लड़की के दुपट्टे को खींचने लगे जिससे दुपट्टा उसके गले और बाइक की हैंडल में फंस गया और वह सड़क पर गिर गई। गले में दुपट्टा फंसते ही वह बाइक के साथ घिसटने लगी जिससे उसकी मौत हो गई।
छात्रा की सहेलियों के शोर मचाने और छात्रा की मौत से घबराए बाइक सवार अपनी बाइक वहीं छोड़कर फरार हो गए। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। गुस्साए ग्रामीणों ने लड़की के शव को मुख्य सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।