10 सालों में 18 बार 400 से ज्यादा रन बनाए जा चुके है एक वनडे पारी में

राजू सुथार/खेल डेस्क। अगर क्रिकेट के इतिहास में झाँक कर देखें तो पूर्व में 60 ओवर हुआ करते थे लेकिन धीरे-धीरे ये ओवरों का सिलसिला कम हो गया है कुछ समय तक 55 ओवर हुआ करते थे बाद में 50 ओवरों का खेल होने लगा है। पहले 60 - 60 ओवर होने के बावजूद भी एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में कोई टीम 400 या इससे ज्यादा रन बना पाती थी बल्कि दोनों टीमों के कुल रन मिलाने पर भी 400 रन कम ही देखे जाते थे लेकिन अभी वनडे में सर्वाधिक रन 444 है जो इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ 30 अगस्त 2016 को नॉटिंघम ,इंग्लैंड में खेले गए मैच में बनाए वो भी मात्र 3 विकेट गंवाकर।

अब तक 18 बार बन चुके 400 से ज्यादा रन :-
वनडे क्रिकेट में अभी तक 18 बार ऐसा समय आया है जब किसी टीम ने पारी में 400 या इससे ज्यादा रन बनाए हो। सर्वप्रथम ऐसा कारनामा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अफ्रीका में 2006 में किया था जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवरों में महज 4 विकेट खोकर 434 रन बनाए थे लेकिन इस रिकॉर्ड को हाथों हाथ अफ्रीका ने 49.5 ओवरों में 9 विकेट गंवाकर और 438 बनाकर तोड़ दिया था ,वो एक ऐतिहासिक मैच था जिसमें कुल 872 रन बने थे इससे पहले और अभी तक एक वनडे मैच में इतने रन कभी नहीं बने है।

इस मामले में दक्षिण अफ्रीका सबसे आगे :-
दक्षिण अफ्रीका वनडे की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर है जिन्होंने अब तक 564 वनडे मैचों में कुल 6 बार 400 या इससे ज्यादा रन बना चुका है जो कि एक बड़ा रिकॉर्ड है , इनके अलावा भारतीय क्रिकेट टीम 5 बार 400 या इससे अधिक रन बना चुकी है ।

एक ही मैच में बने दो-दो बार 400 रन :-
ऐसा दो बार मौका आ चुका है जब किसी वनडे मैच में दोनों टीमों ने जमकर रन बरसाए हो पहला ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका ने ऐसा 2006 में किया था जब दोनों ने मिलकर 872 रन बनाए जबकि दूसरा रिकॉर्ड भारत और श्रीलंका ने बनाए , इस मैच में भारत ने 414 रन बनाए जवाब में श्रीलंकाई टीम 411 रन ही बना पाई थी और पूरे मैच में कुल 825 रन बने थे।
Tags

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !