
20 अगस्त को हाउसिंग बोर्ड की तीन मंजिला इमारत धराशायी हो गई थी। चौकीदार की 12 साल की बेटी प्रभा भी इस हादसे का शिकार हो जाती, लेकिन मैहर के स्टार प्लेयर बबलू मार्टिन की सतर्कता से उसकी जान बच गई। बबलू ने मलबा गिरता देखकर प्रभा की तरफ दौड़ लगा दी और उसे धक्का देकर दूर धकेल दिया लेकिन, वे खुद मलबे के चपेट में आ गए। बबलू मार्टिन गर्दन तक पानी, कीचड़ और मलबे में धंस गए थे। आसपास मौजूद लोग गर्दन को सहारा देकर इस खिलाड़ी का हौंसला बढ़ा रहे थे। करीब एक घंटे तक बबलू मौन रहें, लेकिन उनकी आंखें हर किसी को ताक रही थी।
बबलू को करीब एक घंटे बाद निकाल जा सका। उस वक्त उनकी सांस चल रही थीं। बबलू को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें सतना रेफर किया गया लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त उन्होंने दम तोड़ दिया।