
बताया जा रहा है कि शोपियां में सैकड़ों लोग रैली के लिए इकट्ठा हुए थे। इसी दौरान रैली से कुछ उपद्रवियों ने पथराव शुरू कर दिया और धीरे-धीरे हिंसा बढ़ने लगी। हालात को नियंत्रण में लाने के लिए सुरक्षा बलों को पेलेट गन का इस्तेमाल करना पड़ा। इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं।
अब 72 की मौत
जम्मू कश्मीर में पिछले कई दिनों से जारी रहे हिंसा और प्रदर्शन के दौरान अब तक 72 लोग मारे गए हैं जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं। एक अनुमान के मुताबिक इस हिंसा और कर्फ्यू के कारण घाटी को 6400 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। कश्मीर के कुछ हिस्सों में पिछले 58 दिनों से कर्फ्यू लगा हुआ है।