
बकरीद के मौके पर मुस्लिम समाज को मुबारकबाद देने ताजुल मस्जिद पहुंचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष पीसी शर्मा ने कहा था कि 'जो कुर्बानी देता है, वो पूज्य हो जाता है, भगवान गणेश की भी कुर्बानी हुई थी, इसलिए वो प्रथम पूज्य हैं।'इस बयान के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति एवं बकरों की कुर्बानी को भगवान श्रीगणेश के प्रसंग से जोड़ना धर्म विरुद्ध बताया।
अपनी सफाई में पीसी शर्मा ने कहा था कि उनका आशय वह नहीं था। पीसी शर्मा से फोन पर हुई बातचीत की रिकॉर्डिंग भोपाल समाचार के पास सुरक्षित है। शर्मा के बयान के बाद ना केवल भोपाल बल्कि पूरे मध्यप्रदेश में विरोध शुरू हो गया है।