
उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान से लौटते वक्त पाकिस्तानी पीएम के घर पहुंचकर उनकी मां के पैर छूना डिप्लोमेसी नहीं, बुजदिली है। जिस देश का बादशाह दुश्मन की मां के पैर छूता हो, वहां हमले तो होंगे ही।
वहीं आजम ने कहा कि मुझे पीएम बनाओ तो ये समस्या खुद ही खत्म हो जाएगी। आजम ने इसी कड़ी में कश्मीर समस्या को नपुंसक नेताओं की देन बता दिया। आजम ने इस मौके पर आरएसएस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरएसएस वाले अखंड भारत की बात करते हैं। देश मेरे हाथ में दो। एक साल में मैं अखंड भारत बनाकर दिखा दूंगा।