
कोलार निवासी कामता प्रसाद गुप्ता पत्नी आशा गुप्ता को यह कहकर अपने साथ चलने को कहा कि जबलपुर मां के पास चलना है। घर से निकलने के बाद हमीदिया रोड स्थित होटल गोपी में रूम नंबर 202 बुक कराया। दिनभर घुमाकर तलाक देने के लिए दबाव बनाते रहे।
आशा ने जब तलाक देने से इंकार कर दिया तो उसे होटल में बंद करके चले गए। देर रात आशा ने अपने बेटे को फोन किया। तब बेटे ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने होटल पहुंचकर आशा को मुक्त कराया एवं कामता प्रसाद गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोपी कामता प्रसाद शासकीय सेवाओं से वीआरएस ले चुके है।।