
युवती की आत्महत्या के बाद से ही मझौली में तनाव की स्थिति बन गयी थी। पुलिस इस मामले में खुले तौर पर आरोपी राजेन्द्र पटेल को ना केवल बचा रही थी बल्कि उसका विरोध करने वालों को डंडा दिखाकर चुप भी करा रही थी। रविवार 18 सितम्बर को सुबह भोपाल समाचार ने इस मामले को मुखरता के साथ प्रकाशित किया।
इसके बाद युवती के परिजनों ने टीआई सन्दीप पांडे एएसआई एसपी बघेल पर आरोपी राजेंद्र पटेल को संरक्षण देने का आरोप लगाया। एसपी जबलपुर ने एसडीओपी डीएल तिवारी को जांच के आदेश दिए। एसडीओपी ने शुरूआती जांच में पाया कि जिस आरोपी को रिकार्ड में फरार बताया था वो घर पर ही था। इस खुलासे के बाद एएसआई एसपी बघेल को सस्पेंड कर दिया गया है।
क्या था घटनाक्रम पढ़ने के लिए नीचे दिए गए शीर्षक पर क्लिक करें