
शाह जींस में एक रैली में शामिल होने आए थे। रैली को प्रमुख जाट नेता बीरेंद्र सिंह ने आयोजित किया था। यहीं पर जूनियर बेसिक ट्रेनिंग टीचर्स ने शाह को काले झंडे दिखाए।
रैली के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। स्टेज के सामने ही जूनियर बेसिक ट्रेनिंग शिक्षक बैठे हुए थे। शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और जिससे रैली में अफरा-तफरी मच गई। जेबीटी शिक्षक अपनी नियुक्ति को लेकर धरने पर बैठे थे।