मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे ने कोर्ट में किया सरेंडर

भोपाल। रायसेन कोर्ट से जारी हुए वारंट के बाद मंत्री गोपाल भार्गव के बेटे ने मंगलवार सुबह 11 बजे कोर्ट में सरेंडर कर दिया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि श्रद्धा सबुरी कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड से मेरा कोई लेना देना नहीं है, मुझे फंसाया गया है लेकिन दस्तावेज बताते हैं कि अभिषेक भार्गव इस कंपनी में डायरेक्टर हैं। 

रायसेन कोर्ट ने अभिषेक भार्गव को 50 हजार के मुचलके और 20 लाख रुपए की FD पर जमानत दे दी है। उन पर आरोप है कि उन्होंने SHRADDHA SABURI COMMODITIES PRIVATE LIMITED नाम की कंपनी का गठन किया और फर्जी निवेश योजनाएं संचालित कीं। इन योजनाओं के माध्यम से उन्होंने जनता के 80 करोड़ रुपए ठग लिए। इसमें उनके कई साथी भी शामिल हैं। इनमें से एक कंपनी डायरेक्टर बसंत उपाध्याय पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।

इसके अलावा नितिन बलेचा (हरियाणा), जितेंद्र सिंह चौहान, पंकज कुमार और दीपक गावा (हरियाणा) अभी भी फरार हैं। अभिषेक इस मामले में 2015 से लगातार फरार बताए जा रहे थे। मामला कोर्ट में पेश होने के बाद वारंट जारी हुआ। Ministry Of Corporate Affairs के रिकॉर्ड के अनुसार अभिषेक भार्गव इस कंपनी के डायरेक्टर हैं। इसके अलावा कुछ और डाटा भी अभिषेक के बारे में प्राप्त हुआ है। 

ABHISEK BHARGAV इन कंपनियों में भी हैं डायरेक्टर
SHRADDHA SABURI COMMODITIES PRIVATELIMITED : Director, 23 March 2012
SAGARSHREE A.S. BUILDERS PRIVATE LIMITED: Director, 14 June 2013
SAGARSHREE HOSPITAL & RESEARCH INSTITUTE PRIVATE LIMITED: Director, 19 July 2013

श्रद्धा सबूरी कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड में कुल 3 डायरेक्टर हैं
BASANT UPADHYAY: Director, 23 March 2012
ABHISEK BHARGAV: Director, 23 March 2012
KAWAL NAIN VALECHA: Director, 23 March 2012

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !