
कांटी निवासी 25 वर्षीय सिया दुलारी साकेत पत्नी विनोद साकेत ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके जेठ छोटेलाल साकेत और जेठानी रामबाई साकेत ने सोमवार को लोटे को लेकर विवाद करते हुए गाली-गलौज कर अपमानित किया।
साथ ही गर्म हंसिया से उस पर हमला कर शरीर के कई हिस्सों को जला दिया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस महिला को थाने ले आई और उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।